< Back
ग्वालियर
वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची ग्वालियर, लोगों ने बरसाए फूल, ढोल - नगाड़ों से किया स्वागत

वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सांसद विवेक शेजवलकर

ग्वालियर

वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची ग्वालियर, लोगों ने बरसाए फूल, ढोल - नगाड़ों से किया स्वागत

स्वदेश डेस्क
|
1 April 2023 10:59 PM IST

वंदेभारत एक्सप्रेस के ग्वालियर स्टेशन पहुंचने से पहले ही भाजपा नेता, कार्यकर्ता और लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशन में जुटी थी

ग्वालियर/वेब डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दोपहर 3.20 बजे रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन जैसे ही ग्वालियर रेलवे पहुंची लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस ट्रेन को सांसद विवेक शेजवलकर ने ग्वालियर से हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया। सर्वसुविधायुक्त ट्रेन को देखकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। यही वजह है कि जगह-जगह ट्रेन का स्वागत हुआ और जनता अपने अपने मोबाइल से फोटो भी खिंचवा रहे थे।


वंदेभारत एक्सप्रेस के ग्वालियर स्टेशन पहुंचने से पहले ही भाजपा नेता, कार्यकर्ता और लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशन में जुटी थी। भाजपा नेता ढोल-ताशे लेकर पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने ट्रेन के स्वागत में थिरकते नजर आए। वहीं, भाजपाइयों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर नरेंद्र मोदी के गगनभेदी नारों से गुंजायमान किया और भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने प्लेटफार्म नंबर चार पर ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया और फूल भी बरसाए। इस दौरान ग्वालियर रेलवे स्टेशन को भव्य सजाया गया था और सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह फोर्स भी मौजूद रहा।


सांसद विवेक शेजवलकर भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, सभापति मनोज तोमर, देवेश शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल माखीजानी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ नितेश शर्मा, समीक्षा गुप्ता, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Similar Posts