< Back
ग्वालियर
उपज कथक रेपेट्री के युवा कलाकारों ने महादेव शिव की कथक नृत्य के माध्यम से की आराधना
ग्वालियर

"उपज कथक रेपेट्री" के युवा कलाकारों ने महादेव शिव की कथक नृत्य के माध्यम से की आराधना

Swadesh News
|
9 Aug 2021 5:36 PM IST

ग्वालियर/वेब डेस्क। उपज अकेदमी आँफ परफोर्मिग आर्ट्स की "उपज कथक रेपेट्री" के युवा कलाकारो ने महादेव शिव की कथक नृत्य के माध्यम से आराधना की "सावन महोत्सव" के तृतीय सोमवार को " ऑनलाईन प्रीमियर के माध्यम से उपज आकेदमी के कथक कलाकारो ने उपज के फेसबुक पेज " पर मनाया "सावन महोत्सव" मे जिसमें सुप्रसिध्द कथक नृत्यांगना गुरु डॉ. अंजना झा जी ( विभागाध्यक्ष कथक नृत्य विभाग) राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर , जयपुर घराना की कथक नृत्यागंना ,नई दिल्ली दूरदर्शन की 'ए' ग्रेड की कलाकार है। ) आपके शिष्य- शिष्याओं ने शुद्ध पारम्परिक कथक नृत्य की प्रस्तुति दी।

प्रथम प्रस्तुति - अपर्णा सराठे ने राग "बागेश्री" पर आधारित "श्री रुद्राष्टकम" पर प्रस्तुति दी जिसका संगीत निर्देशन गुरु श्री पं. राजेंद्र गंगानी जी का है नृत्य निर्देशन डाँ अंजना झा जी ने किया ।

द्वितीय प्रस्तुति - श्रद्धा रावत ने "शिव ओम्" पर प्रस्तुति दी जिसकी नृत्य संरचना गुरु डॉ अंजना झा जी द्वारा की गई,

तृतीय प्रस्तुति- पंकज शक्या ने " शिव वंदना " "चंदन छाया " की प्रस्तुति दी।

चतुर्थ प्रस्तुति- पूजा तिवारी ने "शिव पंचाक्क्षर्" पर दी जिसका गायन स्व. पं जसराज जी द्वारा किया गया है।

अंतिम प्रस्तुति- स्वीटी दत्ता ने "शिव भजन" पर दी जिसके बोल थे (जयशंकर शिवशंकर जय जय त्रिपुरारी), जिसके गायक- संजीव अभयंकर जी हैं एवं संगीत- केदार पंडित जी द्वारा दिया गया है।

कार्यक्रम के अंत मे उपज अकेदमी के डायरेक्टर श्री एन. के. झा जी ने ऑनलाईन उपस्थित सभी दर्शकों एवं कला प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डाँ अंजना झा जी की शिष्या प्रेरणा तिवारी एवं तकनीकी कार्य रजनी दुबे ने किया।

Similar Posts