< Back
ग्वालियर
बहोड़ापुर में दिव्यांग युवक पर पड़ोसी ने घर में घुसकर तलवार से किया हमला
ग्वालियर

बहोड़ापुर में दिव्यांग युवक पर पड़ोसी ने घर में घुसकर तलवार से किया हमला

City Desk
|
3 April 2023 3:29 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में बहोड़ापुर थाना अंतर्गत दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गयी। मारपीट के एक पक्ष के युवकों ने इकठ्ठा होकर घर में घुसकर दूसरे पक्ष के युवक पर तलवार से हमला कर दिया। तलवार लगने से युवक काफी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बहोड़ापुर थाना अंतर्गत रामजी का पुरा रहने वाले नवदीप राजोरिया के परिजनों का किसी बात को लेकर उन्ही के पड़ोस में रहने वाले धीरज सिंघल, विवेक सिंघल एवं दीपेश से झगड़ा एवं मारपीट हो गयी, मरप्पत के बाद गुस्साए युवकों ने नवदीप राजोरिया जो की एक तरफ से लकवा नमक बीमारी का शिकार है युवकों ने घर में घुसकर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। नवदीप ने बताया की आरोपियों ने तलवार से उसके ऊपर वार किया जिसे उसके द्वारा रोके जाने पर उसके हाथ की उँगलियों में चोटें आयी,अपनी जान बचाकर भागने का प्रेस कर्त ही आरोपियों ने दूसरी तलवार से उसकी पीठ में वार किया, घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल ले जाकर उसका इलाज एवं मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रकरण में मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है


Similar Posts