< Back
ग्वालियर
ग्वालियर : नागरिक सहकारी बैंक की कुल जमाएं 290 करोड़ हुईं
gwalior
ग्वालियर

ग्वालियर : नागरिक सहकारी बैंक की कुल जमाएं 290 करोड़ हुईं

स्वदेश डेस्क
|
27 April 2020 9:12 PM IST

ग्वालियर, न.सं.। नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित ग्वालियर के अध्यक्ष विनोद सूरी एवं प्रभारी महाप्रबंधक दीपक कुमार हीरानी ने संयुक्त रूप से बैंक के 40वें स्थापना दिवस पर सदस्य अंशधारकों, ग्राहकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए बताया कि बैंक की मार्च 2020 की स्थिति पर कुल जमाएं 290 करोड़ तथा ऋण के रूप में 134 करोड़ रुपए ग्राहकों को दिए हैं। बैंक का सकल एनपीए 3.62 प्रतिशत तथा शुद्ध एनपीए जीरो प्रतिशत रहा है। बैंक के शुद्ध लाभ में बढ़ोत्तरी हुई है।बैंक की यह प्रगति बैंक के सदस्यों व ग्राहकों के कारण हुई है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण बैंक स्थापना दिवस को बिलकुल ही सादगी पूर्ण व स्मरण के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि बैंक प्रगति के पथ पर अग्रसर है। वर्तमान में बैंक की ग्वालियर शहर में स्वयं की इमारत एवं 6 शाखाएं हैं। उन्होंने शीघ्र ही भारत को कोरोना मुक्त करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Similar Posts