< Back
ग्वालियर
सरकार के उठे कदम से टमाटर 40 रुपए सस्ता हुआ
ग्वालियर

सरकार के उठे कदम से टमाटर 40 रुपए सस्ता हुआ

स्वदेश डेस्क
|
18 July 2023 7:30 AM IST

जीरा 700 रुपए किलो पर पहुंचा, सरसों तेल भी महंगा

ग्वालियर, न.सं.। संपूर्ण देश में टमाटरों के बढ़े दामों ने आम आदमी को परेशान करके रख दिया है। मात्र 10 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 140 रुपए किलो पर पहुंच गया था। इसी बीच सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए और टमाटर की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए बड़े महानगरों में टमाटर 80 रुपए बेचना शुरू कर दिया है। हाजिर बाजार में इसका असर यह हुआ कि 140 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 100 रुपए किलो पर आ गया, इससे आमजन ने मामूली सी राहत की सांस ली है। सोमवार को मण्डियों में यह टमाटर 100 रुपए किलो के हिसाब से खूब बिका है। थोक में टमाटर का भाव 80 से 85 रुपए किलो रहा।

500 रुपए वाला जीरा अब 700 रुपए में:-

500 रुपए किलो बिकने वाला जीरा अब 700 रुपए किलो हो गया है। कारोबारियों के अनुसार इस बार जीरे की फसल कमजोर है जिस कारण इसके दाम बढ़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले जीरा 180 रुपए किलो के भाव से बिकता था। वहीं खुले में सरसों का तेल भी 10 रुपए महंगा होकर 115 रुपए लीटर हो गया है। सौंफ की बात करें तो यह 300 रुपए से बढक़र 400 रुपए किलो हो गई है। वहीं लाल मिर्च 350 से 380 और काली मिर्च 700 रुपए किलो हो गई है। कारोबारियों के अनुसार इस बार मसालों की फसल बहुत कमजोर है इसलिए इनके दाम बढ़े हुए हैं। कारोबारियों के अनुसार अगली फसल मार्च-अप्रैल में आएगी तब तक मसालों को महंगे दामों पर ही खरीदना होगा।

चन्द्रमुखी आलू आया बाजार में:-

मण्डी और बाजार में बिक रहे जीएम आलू के साथ चन्द्रमुखी आलू भी बिकने के लिए आ गया है। चन्द्रमुखी आलू में अधिक स्वादिष्ट होता है। वर्तमान में इस आलू का दाम 30 रुपए किलो हैं। वहीं बाजार में धनियां 200, अदरक 200-250 रुपए किलो बिक रहा है, जबकि अन्य सब्जियां 30 से 60 रुपए किलो के बीच बिक रही हैं।

इनका कहना है:-

‘टमाटर जितना महंगा बिकना था बिक चुका, अब इसके दाम तेज नहीं होंगे। 15 दिन के अंदर महाराष्ट्र से टमाटर की भरपूर आवक शुरू हो जाएगी जिससे यह घटकर 40 से 50 रुपए किलो पर आ सकता है।’

बनवारी राजपूत

थोक सब्जी कारोबारी

‘मसालों की फसल इस बार बहुत कमजोर हुई है। मसालों के दाम अभी ओर बढऩे की संभावना है। ’

राकेश पंजवानी

मसाला कारोबारी

Related Tags :
Similar Posts