< Back
ग्वालियर
216 रूपए बचाने के फेर में एक लाख गंवाए
ग्वालियर

216 रूपए बचाने के फेर में एक लाख गंवाए

स्वदेश डेस्क
|
18 Nov 2020 6:30 AM IST

ठग ने खाते से उड़ाई रकम, फेल हुआ ट्रांजेक्शन

ग्वालियर, न.सं.। ऑनलाइन खरीदारी करने के बाद भुगतान करते समय लेनदेन फेल होने पर फरियादी ने गूगल पे पर फोन करके मदद मांगी। मदद करने के बहाने ठग ने फरियादी से ओटीपी पूछकर खाते से एक लाख रूपए उड़ा दिए। राज्य साइबर पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

सिकंदर कम्पू निवासी सचिन कुमार ने आनलाइन खरीदारी करने के बाद दो सौ सोलह रूपए का भुगतान ऑनलाइन किया था। सचिन के मोबाइल पर लेनदेन फेल दिखा रहा था जबकि खाते से रकम निकल चुकी थी। उन्होंने गूगल पे पर अपनी शिकायत कर मदद मांगी। सचिन का सम्पर्क ठग से हो गया और उनसे ठग ने मदद करने का आश्वासन देकर उनके एटीएम कार्ड का ओटीपी नम्बर पूछ लिया। सचिन ने जैसे ही ओटीपी नम्बर बताया उनके खाते से एक लाख रूपए ठग ने उड़ा दिए। ठगी के शिकार सचिन ने साइबर सेल पुलिस को शिकायत की है।

Similar Posts