< Back
ग्वालियर
पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश, हथियार बरामद
ग्वालियर

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश, हथियार बरामद

स्वदेश डेस्क
|
19 Aug 2020 6:30 AM IST

। देहात की मोहना थाना पुलिस और अपराध शाखा ने वारदात की नीयत से हथियार लेकर घूम रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से एक पिस्टल, दो कट्टे बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में लेकर अपराध शाखा व मोहना थाना पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है

डीएसपी अपराध रत्नेश सिंह तोमर ने बताया कि बीते रोज सूचना मिली थी कि एक बदमाश सिविल अस्पताल के सामने किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़ा हुआ है। इसका पता चलते ही अपराध शाखा की टीम को आरोपी को पकडऩे के निर्देश दिए। जिस पर टीम ने सिविल अस्पताल के सामने खड़े एक युवक को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना नाम हितेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश झा निवासी शक्ति आइस फैक्ट्री के पास बारादरी बताया। उधर चराई गांव के पास दो युवक कट्टा लहराकर लोगों को धमका रहे हंै। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मोहना केडी सिंह को बदमाशों को दबोचने के निर्देश दिए। जिस पर मोहना थाना पुलिस ने मौके से दो युवक दबोचे और उनसे कट्टे बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम धर्मेन्द्र पुत्र दौलत सिंह निवासी सुभाषपुरा तथा दूसरे ने अपना नाम शकील पुत्र सुलेमान निवासी मोहना बताया है।

Similar Posts