< Back
ग्वालियर
उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, तीन वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल
ग्वालियर

उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, तीन वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल

स्वदेश डेस्क
|
14 Oct 2020 1:08 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश की राजनीति में दल बदल का दौर लगातार जारी है। उपचुनाव की तारीख घोषित होने के बाद कांग्रेस आज एक ओर बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने उपचुनाव से ठीक पहले भाजपा का दामन थाम लिया है।

दरअसल, आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेंद्र गुर्जर, पूर्व प्रवक्ता पंकज शर्मा एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रमेशचंद्र शर्मा कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। तीनों नेताओं ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री तुलसी सिलावट ने तीनों नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा पूरे देश का विश्वास, भाजपा के साथ आज कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, वरिष्ठ नेता श्री राजेंद्र गुर्जरजी ने भाजपा सांसद माननीय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रवाद की मुख्यधारा में आपका अभिनंदन है राजेन्द्रजी।




Similar Posts