< Back
ग्वालियर
नवागत ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने ली जिले के थाना प्रभारियों की बैठक
ग्वालियर

नवागत ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने ली जिले के थाना प्रभारियों की बैठक

City Desk
|
29 March 2023 11:29 AM IST

शिकायत मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस, किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

ग्वालियर। नवागत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चन्देल,भापुसे ने मंगलवार की शाम को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में जिले के समस्त थाना प्रभारियों की बैठक कर उपस्थित थाना प्रभारियों से उनका परिचय प्राप्त किया। तद्उपरान्त नवागत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की और थानावार लंबित अपराधों, लंबित चालान, लंबित मर्ग, सीसीटीएनएस, महिला संबंधी अपराध एवं सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों व क्षेत्र की कानून व यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बता दें की बैठक में नवागत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से कहा कि यातायात पुलिस के साथ ही थाना प्रभारी की भी अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है। इसलिए प्रत्येक थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखें और रोड़ पर अतिक्रमण करने वालों को समझाइस दें। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग अभियान चलाएं, इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों तथा क्षेत्रों में पुलिस बल को लगाया जाए जो आसमाजिक तत्वों पर निगाह रखें। एसपी ग्वालियर ने लंबित समंस वारंट की शत प्रतिशत तामील कराने के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिए साथ ही उन्हे शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों तथा बिना नम्बर के दो पहिया व चार पहिया वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी पुलिसकर्मी के अनैतिक कार्य में लिप्त पाये जाने पर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Similar Posts