< Back
ग्वालियर
15 मिनट में एटीएम से 15 लाख लूट ले गए बदमाश, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं…
ग्वालियर

ग्वालियर: 15 मिनट में एटीएम से 15 लाख लूट ले गए बदमाश, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं…

Swadesh Digital
|
27 Dec 2024 8:41 PM IST

ग्वालियर, न.सं.। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाकर लूटपाट को अंजाम दे दिया। कार से आए बदमाशों ने एटीएम मशीन को काटकर 15 लाख से अधिक रुपए की नगदी लूट ली और कार से भाग गए।

एटीएम लूटपाट की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए दबिश देना शुरु कर दिया है।

आनंद नगर सब्जी मंडी के पास रहने वाले अनिल सिकरवार के मकान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगा हुआ है। जब पूरा शहर नींद के आगोश में था तभी बदमाश कार से एटीएम पर पहुंचे। शुक्रवार रात तीन बजे के करीब बदमाश एटीएम के अंदर दाखिल हुए और एटीएम मशीन को कटर से काटकर उसमें रखी नकदी लूट ली।

बताया गया है कि बदमाश एटीएम से 15 मिनट में 15 लाख रुपए लूटकर ले गए हैं। हालांकि एटीएम के अंदर जाता हुआ एक बदमाश ही सीसीटीवी में कैद हु़आ है। वह गले में नारंगी रंग का दुपट्टा डाला हुए है। एटीएम काटने की सूचना मिलते ही एएसपी अखिलेश रैनवाल व बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए।

बदमाश लूटपाट करने के बाद कोई औजार मौके पर नहींं छोड़ गए हैं। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

बामौर- नूराबाद में नजर आई कार

जिस ब्रेजा कार से बदमाश लूटपाट करने आए थे वह बामौर और नूराबाद तक नजर आई है। हाइवे पर स्थित मकान व प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में उक्त कार नूराबाद तक दिखाई दी है उसके बाद बदमाश किस और भागे हैं पता नहीं चल सका है। पुलिस कयास लगा रही है कि बदमाश बामौर या फिर मुरैना के हो सकते हैं।

गुरुवार को ही भरा था एटीएम

बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि बैंक अधिकारियों ने बताया है कि गुरुवार को ही एटीएम मशीन में लाखों रुपए नकदी भरी थी। चौबीस घंटे में कितना रुपए लोगों ने निकाला उसकी जांच की जा रही है। 15 लाख रुपए से ज्यादा एटीएम मशीन में होने की संभावना है।

28 नवम्बर डबरा, 26 को ग्वालियर में एटीएम लूटा

28 नवम्बर की रात को डबरा थाना क्षेत्र स्थित पिछोर तिराहा पर बदमाश एसबीआई का एटीएम उखाड़कर ले गए थे। सहारनपुर के वाहिद गिरोह ने पिछोर में लूटपाट की थी। अभी एक माह भी नही बीता था कि एक बार फिर बदमाशों ने ग्वालियर में एटीएम लूटपाट कर पुलिस को चुनौती दे डाली है।

मेवाती गिरोह पर संदेह, कैमरे पर किया स्प्रे

शहर में अभी तक जितनी भी एटीएम लूटपाट की घटनाएं हुई हैं, अधिकतर हरियाणा के मेवाती गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है। जिस प्रकार बदमाश ने एटीएम मशीन पर नजर पडऩे पर कैमरे पर स्प्रे कर काला किया है उससे मेवाती गिरोह पर संदेह हो रहा है। बदमाशों की संख्या तीन से ज्यादा होने का अंदाज लगाया जा रहा है।

Similar Posts