< Back
ग्वालियर
सागरताल रोड चौड़ीकरण के दौरान धार्मिक स्थल तोड़ने से तनाव, पुलिस बल तैनात
ग्वालियर

सागरताल रोड चौड़ीकरण के दौरान धार्मिक स्थल तोड़ने से तनाव, पुलिस बल तैनात

स्वदेश डेस्क
|
23 March 2022 4:35 PM IST

ग्वालियर। सागरताल रोड पर सड़क के चौड़ीकरण के लिए तोड़े गए धार्मिक स्थलों का मामला अब गर्माने लगा है। नगर निगम का अमला आज जब दोबारा तुड़ाई करने के लिए रोड पर पहुंची तो तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। बजरंग दल, स्थानीय निवासी, मुस्लिम संगठन आदि कई लोग यहां पहुंच गएऔर विरोध शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एडीएम मौके पर पहुंचे।

दरअसल, इन दिनों सागरताल पर नगर निगम द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए तुड़ाई की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा दादा बाड़ी स्थित प्राचीन मंदिर को तोडऩे की कार्रवाई को भेदभाव पूर्ण बताते हुए इसका विरोध कर रहा है। विहिप का आरोप है कि शासन मंदिर को चौदह मीटर तोड़ रहा है। जबकि मस्जिद को 11 मीटर ऐसा क्यों इसी विरोध के चलते मंगलवार को भी विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता सागरताल पर जमा हो गए थे और धरना प्रदर्शन कर भेदभाव का आरोप लगाया था।

Similar Posts