< Back
ग्वालियर
विवादित शिक्षक भी बनना चाहते हैं डीसीडीसी
ग्वालियर

विवादित शिक्षक भी बनना चाहते हैं डीसीडीसी

स्वदेश डेस्क
|
4 Aug 2020 6:33 AM IST

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में नए डीसीडीसी की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए ऐसे आवेदकों ने भी आवेदन किया है, जो अधिकारी रहते हुए विवादित रह चुके हैं। जिसमें से प्रो. अविनाश तिवारी ने भी आवेदन किया है। वे परीक्षा नियंत्रक रहते हुए रातों-रात निजी महाविद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बना दिया था। जिसके विरोध में छात्र संगठन एनएसयूआई ने न सिर्फ उनकी तख्ती पर कालिख पोती बल्कि तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता के सामने पहुंचकर हंगामा किया। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने उच्च स्तरीय गठित करने का ऐलान कर दिया था, लेकिन अन्य शिक्षकों के हस्तक्षेप पर रिपोर्ट उजागर नहीं हो सकी। वहीं कुछ महीने पहले परीक्षा भवन में आग लगने से कई उत्तरपुस्तिकाएं जलकर नष्ट हो गईं थीं, जिसकी जांच के लिए प्रो. अविनाश तिवारी के नेतृत्व में समिति गठित की गई। इस दौरान समिति ने कमरा तो सील किया लेकिन रिपोर्ट सार्वजनिक किए बिना ताला खोल दिया।


Related Tags :
Similar Posts