< Back
ग्वालियर
अपराधा शाखा को मिली बड़ी सफलता, सात पिस्टलों के साथ तस्कर दबोचा
ग्वालियर

अपराधा शाखा को मिली बड़ी सफलता, सात पिस्टलों के साथ तस्कर दबोचा

स्वदेश डेस्क
|
18 Aug 2020 6:30 AM IST

ग्वालियर,न.सं.। अवैध हथियार लेकर आए एक तस्कर को अपराध शाखा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोला का मंदिर इलाके से दबोचा है। पकड़े गए तस्कर को हिरासत में लेकर अपराध शाखा की टीम पूछताछ में जुट गई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से सात पिस्टल बरामद की हैं। अपराध शाखा के डीएसपी रत्नेश तोमर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक हथियार तस्कर अवैध हथियार लेकर आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस को आरोपी को पकडऩे के लिए लगाया। टीम को गोला का मंदिर इलाके में एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया। जिसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अर्जुन परिहार निवासी गोला का मंदिर बताया है। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से सात पिस्टल बरामद हुईं। पिस्टल बरामद होते ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

उधर टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो इनामी बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। पकड़े गए बदमाशों पर 14 हजार रुपए का इनाम घोषित था। अपराध शाखा डीएसपी रत्नेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम अजय सिंह नरवरिया तथा दूसरे ने अपना नाम रामवीर लोधी बताया है। पकड़े गए बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Similar Posts