< Back
ग्वालियर
सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने होम्योपैथी दवाओं का वितरण किया
ग्वालियर

सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने होम्योपैथी दवाओं का वितरण किया

स्वदेश डेस्क
|
20 May 2021 10:13 PM IST

ग्वालियर, न.सं.। सेवा भारती द्वारा इस कोरोना महामारी मेें आमजन की सेवा की जा रही है। इसी क्रम में सेवा भारती के कार्यकर्ता दिनेश शर्मा, हर्षराज शर्मा, राकेश तिवारी एवं वसुंधरा राजे होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक डॉ. रामकुमार शिवहरे, डॉ. सुरेंद्र राय, डॉ. युधिष्ठिर भारद्वाज की टीम शिवपुरी लिंक रोड स्थित घर-घर जाकर अपना सेवा अभियान चलाया । इस अभियान में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुझाव व मार्गदर्शन दिए गए। इसके साथ ही होम्योपैथिक दवाईयों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया।

खाद्यान्न का वितरण किया:-

सेवा भारती ग्वालियर के महानगर सविच परांकुश शर्मा एवं उनके सहयोगियों ने गुरुवार को विवेकानंद नगर में जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न का वितरण किया। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव लोगों को आयुष 64 दवा, काढ़ा एवं अणु तेल दिया। वहीं अर्चना बावनगया ने मानिक विलास कॉलोनी में होम्यापैथिक दवाओं का वितरण किया। श्री शर्मा ने बताया कि हमारा अभियान आगे भी जारी रहेगा और लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।

Similar Posts