< Back
ग्वालियर
CS Result Declared :  ग्वालियर  से रिचा वाटवानी बनी सीएस,  बेटियों ने बढ़ाया मान
ग्वालियर

CS Result Declared : ग्वालियर से रिचा वाटवानी बनी सीएस, बेटियों ने बढ़ाया मान

Swadesh Web
|
25 Aug 2023 3:37 PM IST

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई ) ने सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

ग्वालियर। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई ) ने सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसकी परीक्षा जून 2023 में आयोजित की गई थी। सीएस एग्जीक्यूटिव का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी किया गया है। इससे पहले सीएस प्रोफेशनल जून 2023 एग्जाम का रिजल्ट सुबह 11 बजे घोषित किया गया। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) द्वारा जून 2023 के लिए आयोजित प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 25 अगस्त 2023 को की गई। ग्वालियर से सीएस एग्जीक्यूटिव की परीक्षा में 71 कैंडिडेट्स और सीएस प्रोफेशनल की परीक्षा में 34 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे ।

सीएस एक्सपर्ट अंकुर ने बताया कि इस वर्ष का रिजल्ट चिंताजनक रहा है। क्योंकि शहर से परीक्षा में 105 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। जिनमें से बहुत ही कम कैंडिडेट्स का क्वालीफाई हुआ है।

ग्वालियर से रिचा वाटवानी बनी सीएस

शहर से रिचा वाटवानी ने बताया की उन्होंने सीएस एक्सिक्यूटिव क्लियर करने के बाद इस बार सीएस प्रोफ़ेशनल एग्जाम क्वालीफाई कर लिया है अब वह 150 /300 अंक हासिल करके सीएस बन गयी हैं।


सेल्फ स्टडी से किया सीएस प्रोफेशनल किया क्लियर-


हिमांशी मेहता अपने पैरेंट्स के साथ
हिमांशी मेहता अपने पैरेंट्स के साथ



हिमांशी मेहता ने बताया की उनका प्रोफेशनल का थर्ड ग्रुप क्लियर किया हुआ है। ट्रेनिंग के साथ ग्रुप क्लियर किया है। सेल्फ ऑनलाइन स्टडी की थी। अब प्रोफेशनल के दो ग्रुप बकाया हैं उनको क्लियर करना है।

Similar Posts