< Back
ग्वालियर
इवेंट मैनेजर को प्यार के जाल में फंसाकर किया दुष्कर्म
ग्वालियर

इवेंट मैनेजर को प्यार के जाल में फंसाकर किया दुष्कर्म

City Desk
|
11 April 2023 3:55 PM IST

तीन साल पहले युवक ने महिला की दोस्ती

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में युवक के द्वारा शादियों में काम करने वाली एक महिला से दोस्ती कर उसे अपने प्यार के जाल में फंसा एवं उससे शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कृत्य की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी युवक ने महिला के अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उससे धमकाते हुए आए दिन उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देता रहा। युवती के द्वारा शादी की बात कहे जाने पर उसने शादी करने से साफ़ इंकार कर दिया है। महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ पड़ाव थाना में दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।



जानकारी के अनुसार इटावा की रहने वाली 29 वर्षीय युवती ने शिकायत की है, कि वह एक इवेंट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है एवं उसका हाल निवास हजीरा इलाके में है। तीन साल पहले महिला की दोस्ती भिण्ड निवासी पवन तोमर नाम के व्यक्ति से हो गई थी। दोस्ती की शुरुआत से पवन ने प्यार का इजहार कर और महिला से शादी करने का वादा कर उसे मिलने के लिए डीएस गेस्ट हाउस में बुलाया था।। इसके बाद विश्वास में लेने के बाद उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। वारदात के दौरान आरोपी ने महिला के फोटो और वीडियो बना लिए थे। युवती के विरोध करने पर उसने कहा कि यह हमारे प्यार के पल हमेशा हमें एक दूसरे के करीब रखेंगे। युवती ने जब भी पवन पर शादी करने की बात कहती तो वह जल्द ही शादी करने की कहता था। युवती के द्वारा शादी के लिए दवाब देने पर युवक ने उससे शादी करने से साफ़ इंकार कर दिया। दुष्कर्म की शिकार पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की, पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


Similar Posts