< Back
ग्वालियर
बहनें ऑनलाइन ही मनाएंगी रक्षाबंधन का त्यौहार
ग्वालियर

बहनें ऑनलाइन ही मनाएंगी रक्षाबंधन का त्यौहार

स्वदेश डेस्क
|
17 July 2020 6:15 AM IST

ग्वालियर, न.सं.। रक्षाबन्धन हिन्दूओं का मुख्य त्यौहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। बहनें इस त्यौहार का इंतजार वर्ष भर करती हैं और इस दिन सज संवरकर अपने भाई के घर जाकर उनको तिलक कर कलाई पर राखी बांधती हैं। लेकिन इन सबके बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने सभी त्यौहारों को फीका कर दिया है। इस बार कोरोना वायरस के कारण बहनें बाजारों से राखी नहीं खरीद पा रही हैं और कुछ बहने डर के कारण बाजार नहीं जा रही हैं। ऐसे में बहने ऑनलाइन रक्षाबंधन मनाने की तैयारी में जुटी हुई हैं। बहने नेट से ऑनलाइन राखी खरीदकर अपने भाईयों तक पहुंचा रही हैं। बहनों द्वारा राखी की ऑनलाइन खरीदारी भी शुरू हो चुकी है। बहनें रक्षाबंधन के दिन ऑनलाइन ही तिलक करेंगी। ऐसा करने से सभी लोग कोरोना के संक्रमण से बचे रह सकेंगे।

ज्योतिषाचार्य पंडित गौरव उपाध्याय ने बताया कि रक्षाबंधन इस बार 3 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा। इस बार पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 2 अगस्त की रात्रि 9.28 पर होगा तथा पूर्णिमा तिथि का समापन 3 अगस्त की रात्रि 9.28 पर होगा। इस बार 3 अगस्त की सुबह 9.28 बजे तक भद्रा रहेगी,अत: राखी बांधने के लिए बहन-भाईयों के पास पूरा दिन होगा।

Related Tags :
Similar Posts