< Back
ग्वालियर

ग्वालियर
शिक्षा संस्कृति एवं उत्थान न्यास कि ग्वालियर इकाई ने पौधा रोपण किया
|21 July 2020 6:30 AM IST
ग्वालियर, न.सं.। शिक्षा संस्कृति एवं उत्थान न्यास कि ग्वालियर इकाई द्वारा सोमवार को घाटीगांव विकासखंड के बनखंडी आश्रम पर 50 औषधीय, फलदार तथा छायादार प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ग्वालियर इकाई के विभाग संयोजक ओ.पी. दीक्षित, धीरेंद्र सिंह भदौरिया एवं राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।