< Back
ग्वालियर
प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में अधिकारी निलंबित
ग्वालियर

प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में अधिकारी निलंबित

स्वदेश डेस्क
|
27 Jun 2020 2:25 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम में पदस्थ एक अधिकारी को निगम आयुक्त संदीप माकिन ने निलंबित कर दिया है। ये अधिकारी अपनी फेसबुक पर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे थे।इसके अलावा वह कांग्रेस का प्रचार भी कर रहे थे।

दरअसल, नगर निगम में सहायक संपत्ति कर अधिकारी के रूप में पदस्थ संजय गोयल को सरकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।वह लंबे समय से अपने फेसबुक एकाउंट पर वे केंद्र के भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर भी टिप्पणी कर रहे थे और कांग्रेस, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की तारीफ कर रहे थे। बताया जा रहा है की वह अपने फेसबुक एकाउंट पर प्रधानमंत्री एवं मंत्रियो पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। यह मामला सामने आने के बाद आयुक्त संदीप माकिन ने उन्हें सिविल सेवा आचरण नियम के उल्लंघन का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया। उन्होने कहा की शासकीय सेवा में रहते हुए इस तरह के आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।




Similar Posts