< Back
ग्वालियर

ग्वालियर
शीतला माता के दरबार में पहुंचे नवागत एसपी, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
|30 March 2023 1:32 PM IST
ग्वालियर।ग्वालियर पुलिस अधीक्षक का पद संभालते ही राजेश चंदेल ने एक्शन में आ गए हैं। बुधवार सुबह वह शीतला माता मंदिर दर्शन करने पहुंच गए। यहां पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को जायजा लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रामनवमी को किसी भी दर्शनार्थी को अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़े साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की जाए।
शीतला माता मंदिर पहुंचे एसपी राजेश चंदेल ने सबसे पहले मंदिर में माथा टेका और दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने सडक़ व्यवस्था और पार्किंग का जायजा लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को चाक चौबंद प्रबंधन के निर्देश दिए। इसके साथ ही दंगल में पुलिस सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।