< Back
ग्वालियर
नौतपा आज से हुए शुरु, नौ दिन धरती के तपने का यह है प्रमुख कारणएक बाइक सवार छपरवाला पूल की और जाते हुए
ग्वालियर
ग्वालियर

नौतपा आज से हुए शुरु, नौ दिन धरती के तपने का यह है प्रमुख कारण

स्वदेश डेस्क
|
25 May 2020 5:47 PM IST

ग्वालियर। देश भर में आज सोमवार से नवतपा प्रारम्भ हो गए है। नवतपा प्रारम्भ होने से पहले पिछले दिनों से शहर में पारा और गर्म हवाओं की वजह से तपिश बढ़ी हुई है। शहर में पहले ही दिन अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह 11 बजे के बाद से ही लू चलने के साथ शहर में गर्मी बढ गई। दोपहर 12 बजे तक बाजारों में रौनक नजर आई। लेकिन बाजार में तेज गर्मी और लू चलने से दोपहर होते-होते कई दुकानें बंद हो गई एवं बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया। माैसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले पांच दिन मध्य प्रदेश के कई हिस्से भीषण लू की चपेट में रहेंगे। तापमान 47 डिग्री तक भी जा सकता है।

क्या होते है नवतपा -

जानकारों के अनुसारसूर्य जब 15 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में आता है तब उन पंद्रह दिनों के पहले नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। जो नौतपा अथवा नवतपा कहलाते है।ऐसा इसलिए होता है क्योकि सूर्य वर्ष भर12 राशि और सभी 27 नक्षत्रों में भ्रमण करता है। वह जिस राशि में जाता है उसके अधिपति ग्रह के प्रभाव को समाप्त कर देता है। रोहिणी नक्षत्र का अधिपति ग्रह चंद्रमा होता है। ऐसा में जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो वह चंद्र की शीतलता के प्रभाव पूर्णत: समाप्त करके ताप बढ़ा देता है।इस दौरान धरती पर सूर्य की किरणें लंबवत पड़ती हैं और इसी कारण तापमान बहुत बढ़ जाता है। ऐसा माना जाता है की यदि इन नौ दिनों में किसी भी प्रकार से बारिश न हो और न ही ठंडी हवा चले तो बारिश अच्छी होगी। इस बार 25 मई को सूर्य से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। इसलिए आज से नवतपा का आरम्भ हुआ है।





Similar Posts