< Back
ग्वालियर
गृहमंत्री ने की रमेश अग्रवाल एवं प्रीतम लोधी से मुलाकात, बोले - सिंधिया समर्थक नहीं भाजपा नेता कहो
ग्वालियर

गृहमंत्री ने की रमेश अग्रवाल एवं प्रीतम लोधी से मुलाकात, बोले - सिंधिया समर्थक नहीं भाजपा नेता कहो

Swadesh News
|
6 July 2020 4:36 AM IST

ग्वालियर। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा रविवार को रात ग्वालियर आए। उन्होंने भाजपा नेता प्रीतम लोधी के जलालपुर स्थित निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इसके बाद पाटणकर बाजार स्थित पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल के निवास पहुंचे। यहां श्री अग्रवाल ने अपनी पत्नी श्रीमती आशा अग्रवाल एवं पुत्री के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा महानगर अध्यक्ष कमल माखीजानी, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष गोविंद दास अग्रवाल, किशन मुदगल, रामनारायण मिश्रा, उमाशंकर सोनी, रुचिका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। वहीं वरिष्ठ नेता डॉ केशव पांडे ने अपनी पुस्तक श्री मिश्रा को भेंट की।


सिंधिया समर्थक नहीं भाजपा नेता कहो

मीडिया ने जब उनसे सवाल पूछा कि सिंधिया समर्थक गृहमंत्री सहित अन्य बड़े मंत्रालय मांग रहे हैं, इस पर डॉ मिश्रा ने कहा कि मांग करना कोई गलत नहीं है। उन्हें सिंधिया समर्थक नहीं भारतीय जनता पार्टी कहो, सभी भाजपा के हैं।

Similar Posts