< Back
ग्वालियर
ग्वालियर में घर के अंदर छात्र की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या
ग्वालियर

ग्वालियर में घर के अंदर छात्र की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या

स्वदेश डेस्क
|
10 Jun 2020 6:30 AM IST

चीख सुनकर मां-भाई भागे, पांच आरोपियों पर मामला दर्ज

ग्वालियर, न.सं.। सिरोल थाना क्षेत्र में देर रात छात्र की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी। छात्र की चीख-पुकार सुनकर मां और भाई ऊपरी मंजिल पर भागकर पहुंचे और खून से लथपथ छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने छात्र को देखकर मृत घोषित कर दिया। छात्र की हत्या की असल वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर हत्या विवेचना प्रारंभ कर दी है।

हुरावली जाटव कॉलोनी में रहने वाले पारस पुत्र राजेन्द्र जौहरी 19 वर्ष बीए प्रथम वर्ष का छात्र था और बीती रात अपने भाईयों के साथ ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में पढ़ रहा था। रात बारह बजे के करीब पारस का भाई धर्मेन्द्र और सबसे छोटा भाई सोने के लिए नीचे आ गए। जबकि पारस ऊपर कमरे में ही सो गया। रात डेढ़ बजे के करीब पारस की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां इन्द्रा जाटव और भाई धर्मेन्द्र दौड़कर ऊपर जाने लगे। सीढिय़ों पर पारस लडख़ड़ाता हुआ खून से लथपथ आ रहा था। छात्र को परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। हमलावरों ने पारस जौहरी की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी और जिस रास्ते से आए थे उसी से फरार हो गए। छात्र की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हमलावरों ने पारस को इतनी बेरहमी से मारा कि उसे संभलने का मौका भी नहीं दिया। फॉरेसिंक विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश भार्गव को जांच के दौरान मृतक के शरीर पर कुल आठ घाव हैं, जो चेहरे बाजू, पीठ, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में मिले हैं। परिजनों ने पारस की हत्या का आरोप उदयवीर बघेल, उमेश, अनिल और कृष्णा बघेल पर लगाया गया है। आरोपियों से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। पुलिस ने इन्द्रा बघेल की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मृतक व सुनील का आरोपियों से हुआ था झगड़ा-

27 मई को पारस अपने दोस्त सुनील जाटव 33 वर्ष के साथ घर के पास ही अम्बेडकर पार्क में बैठा हुआ था। इसी दौरान वहां से उदयवीर, जीतू, उमेश, अनिल और कृष्णा का निकलना हुआ। पांचों युवकों ने पारस व सुनील को देखकर नारा लगा दिया। इसी बात पर वहां पर झगड़ा हो गया था। सुनील ने पांचों युवकों की सिरोल थाने में धारा 323,294, 506 और हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। जिसमें पारस जौहरी गवाह बना था।

गवाही से पलट जाने के लिए धमकाया था

पारस जौहरी को दो दिन पहले चारों आरोपियों ने झगड़े में गवाही से पलट जाने के लिए आमना-सामना हो जाने पर धमकाया था। पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है।

कमरे में मिली घाव लगी टी-शर्ट-

पुलिस ने कमरे से पारस की एक और टीशर्ट जब्त की है, जिस पर धारदार हथियार का निशान है। जबकि एक टी-शर्ट मृतक स्वयं पहने हुआ था। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछा तो घाव वाली टी-शर्ट पारस की ही बताई। अब पुलिस के समझ में नहीं आ रहा कि कमरे में पड़ी टी-शर्ट पर चोट के निशान कैसे आ गए।

सम्यक-3 संघ अध्यक्ष लाखन बौद्ध ने किया हंगामा-

पारस जौहरी की हत्या का पता चलते ही सम्यक-3 संघ के अध्यक्ष और दलित नेता लाखन बौद्ध मौके पर पहुंच गया। लाखन बौद्ध ने सिरोल थाने का घेराव कर हंगामा किया। पारस की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव हो जाने पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

हमलावरों को नहीं देख सके परिजन-

हमलावर छत के रास्ते पारस के कमरे में पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ हमला करने के बाद छत के रास्ते ही फरार हो गए। पारस के ऊपर कुल्हाड़ी के अलावा छोटे धारदार हथियार से भी हमला हुआ है। हमलावरों पर दो धारदार हथियार थे। वहीं छत की दीवार पर खून से सनी उंगलियों के निशान मिले हैं। पुलिस उंगलियों की जांच कर रही है।

हत्या की वजह की विवेचना की जा रही है। हत्या का खुलासा करने के लिए अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं।

नवनीत भसीन

पुलिस अधीक्षक

Related Tags :
Similar Posts