< Back
ग्वालियर
MPPSC Result : राज्यसेवा परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित,  मुख्य सूची में 10351 अभ्यर्थी हुए चयनित
ग्वालियर

MPPSC Result : राज्यसेवा परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित, मुख्य सूची में 10351 अभ्यर्थी हुए चयनित

Swadesh Web
|
13 July 2023 4:32 PM IST

21 मई को आयोजित परीक्षा का रिजल्ट मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित किया ।

ग्वालियर। मप्र लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित कर दिया है| प्रारंभिक परीक्षा 21 मई को आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट मुख्य और प्रावधिक भाग में बांटा है। परीक्षा कुल 457 पदों के लिए आयोजित की गई थी। ओबीसी के हिस्से में आए 110 पदों में से 56 का परिणाम मुख्य सूची में दिया गया है,जबकि 52 पदों को प्रावधिक सूची में रखा गया है

पीएससी ने मुख्य सूची में 10351 अभ्यार्थियों को चयनित किया है। प्रावधिक सूची में 3250 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इनमें ओबीसी तो आधे अनारक्षित श्रेणी के हैं। अब 10351 चयनित अभ्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा की तिथि आयोग जल्द ही जारी करेगा। 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण विवाद के चलते पीएससी ने 14 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लगाकर मुख्य चयन सूची जारी कर दी है। वहीं 13 प्रतिशत ओबीसी पदों को प्रावधिक सूची में रख दिया गया। ओबीसी और अनारक्षित दोनों की अलग-अलग प्रावधिक सूची जारी की गई है।

Similar Posts