< Back
ग्वालियर
मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न
ग्वालियर

मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न

स्वदेश डेस्क
|
22 Sept 2020 6:30 AM IST

ग्वालियर, न.सं.। मधुर मराठी मंच की मासिक काव्य गोष्ठी रविवार को संपन्न हुई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एन.एन. लाहा एवं विशिष्ट अतिथि पं. शान्ताराम कालगांवकर थे। अध्यक्षता शालिनी इन्दुरकर ने की। अशोक शिरढोणकर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर स्नेहा चिटनिस, संध्या शिरढोणकर, व्याप्ति उमड़ेकर, अशोक शिरढोणकर, कविता पुणताम्बेकर मोरेश्वर डोंगरे ने अपनी-अपनी रचनाएं सुनाईं। संचालन एवं आभार व्यंकेटेश वाकडे ने किया।

Similar Posts