< Back
ग्वालियर
बीएसएफ अकादमी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 203 युवाओं को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
ग्वालियर

बीएसएफ अकादमी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 203 युवाओं को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

Swadesh News
|
23 Nov 2022 2:45 AM IST

  • कार्यक्रम के बाद सिंधिया दिल्ली लौटे

ग्वालियर/वेब डेस्क। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुय आतिथ्य में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 203 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसमें सीमा सुरक्षा बल 50, रेलवे 97, पोस्टल विभाग 3, केनरा बैंक 03, पीएनबी 01, आईओबी 01, एसएसएफ 04, एसएसबी 19, सीआईएसएफ 07, आईटीबीपी 04 एवं असम राइफल्स के 15 युवा शामिल हैं।


उल्लेखनीय है कि रोजगार मेले का एक साथ देशभर के 45 स्थानों पर आयोजन केन्द्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में किया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर सोनाली मिश्रा, भा.पु.से., अपर महानिदेशक/निदेशक बीएसएफ अकादमी टेकनपुर, संजय सिंह गहलोत, महानिरीक्षक, सीसुब,(संयोजक) एवं बीएसएफ़ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Similar Posts