< Back
ग्वालियर
सेवा भारती ने किया औषधी वितरण
ग्वालियर

सेवा भारती ने किया औषधी वितरण

स्वदेश डेस्क
|
13 Sept 2020 6:30 AM IST

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण काल में सेवा भारती द्वारा समय-समय पर सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सेवा भारती जिला ग्वालियर द्वारा शनिवार को माधव महाविद्यालय में स्वयं के द्वारा निर्मित रोग प्रतिरोधक औषधी (आरोग्यम् काढ़ा ) छात्रों एवं स्टॉफ को वितरित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विवेक भदौरिया, डॉ. संजय पाण्डे, श्रीमती विनीता जैन, सेवा भारती लश्कर की जिला संयोजिका श्रीमती अर्चना शर्मा, डॉ. विकास गोरे, डॉ. मनीषा पाठक, डॉ. नीलम मिश्रा, डॉ. राजकरण सिंह, डॉ. गीतांजलि बौहरे एवं कमलकिशोर शर्मा आदि उपस्थित थे।

Similar Posts