< Back
ग्वालियर
ग्वालियर में शादी का झांसा देकर प्रेमी ने युवती से किया दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज
ग्वालियर

ग्वालियर में शादी का झांसा देकर प्रेमी ने युवती से किया दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज

City Desk
|
3 Feb 2023 6:12 PM IST

पड़ाव थाने का मामला,आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में गेंडे वाली सड़क पर रहने वाली एक 27 वर्षीय युवती के साथ एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमे युवती के साथ उसी के मित्र में शादी का झांसा देकर उसे मिलने बुलाया और घटना को अंजाम दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। ए

जानकारी के अनुसार गेंडे वाली सडक पर रहने वाली 27 वर्षीय युवती (निहारिका) परिवर्तित नाम की मित्रता रवि माहौर नाम के युवक से हो गयी थी। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ता चला गया। रवि ने युवती को शादी का झांसा देकर उसे पड़ाव थाना अंतर्गत राधिका गेस्ट लेकर पंहुचा। जहाँ पर उसने युवती को कमरे में ले जाकर जबरदस्ती उसे धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के विरोध करने पर रवि ने उसे जान से मारने की धमकी देकर किसी को भी बात बताने से मना किया। डरी सहमी हुई युवती गेस्ट हाउस से निकलकर अपने घर पहुुंचकर अपने परिजनों को सारा मामला बताया। जिसके बाद परिजनों ने पड़ाव थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी के घर एवं उसके परिजनों के यहां दबिश दे रही है।

Similar Posts