< Back
ग्वालियर
मंत्री कंषाना का बड़ा बयान, कांग्रेस के कई विधायक है सपर्क में, घर आएंगे तो होगा स्वागत

File Photo - Adal Singh Kansana

ग्वालियर

मंत्री कंषाना का बड़ा बयान, कांग्रेस के कई विधायक है सपर्क में, घर आएंगे तो होगा स्वागत

स्वदेश डेस्क
|
7 Aug 2020 2:18 PM IST

भोपाल। प्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच जारी सियासत मंत्री एंदल सिंह कंषाना के बयान से एक बार फिर गरमा गई है। मंत्री कंषाना ने कहा की कई कांग्रेस विधायक मेरे संपर्क में है। हालाँकि उन्होंने किसी का भी नाम बताने स्वे इंकार कर दिया है। उन्होंने आगे कहा की यदि कोई हमारे घर आना चाहता है तो हम उसका स्वागत और स्वीकार करेंगे।

वहीँ कांग्रेस द्वारा बैलेट पेपर से चुनाव कराए जान की मांग पर एंदल सिंह कंषाना ने कहा की चुनाव किसी भी तरह से करा लो कोई असर नहीं पड़ेगा। कांग्रेस के शुद्धिकरण अभियान पर उन्होने कहा कि पहले ही बीजेपी में शुद्धिकरण हो गया है, 15 महीने से कहां गए थे कांग्रेसी और अब जनता इनका शुद्धिकरण करेगी


Similar Posts