< Back
ग्वालियर
अंचल में चुनावी बिगुल फूंकने कमलनाथ पहुंचे ग्वालियर, शुरू हुआ रोड शो
ग्वालियर

अंचल में चुनावी बिगुल फूंकने कमलनाथ पहुंचे ग्वालियर, शुरू हुआ रोड शो

स्वदेश डेस्क
|
18 Sept 2020 2:41 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश में आगामी उपचुनावों के चलते दोनों ही दल के नेता ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लगातार दौरे कर रहे है।इसी कड़ी में उपचुनाव का बिगुल फूंकने पूर्व सीएम कमलनाथ आज ग्वालियर पहुंचे। कमलनाथ का ग्वालियर - चंबल अंचल में दो दिनों का दौरा है। इस दौरे पर वह ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। वह ग्वालियर एयरपोर्ट से हजीरा मार्ग होते हुए लक्ष्मी बाई समधी स्थल पहुंचेंगे। यहां समाधी स्थल के सामने स्थित मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।



महाराजपुरा तिराहे से कमलनाथ का रोड शो शुरू हुआ। शहर के विभिन मार्गों से होकर समाधी स्थल पहुंचेंगे। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा उनका स्वागत एवं अभिननदन किया जायेगा। बता दें इससे पहले भाजपा नेताओं ने भी अंचल की सभी सीटों का दौरा किया था। अब ग्वालियर दौरे आये कमलनाथ कांग्रेस के लिए चुनावी मैदान तैयार करते नजर आ रहे है।







Similar Posts