< Back
ग्वालियर
पूरी क्षमता एवं समर्पण से देश के विकास में योगदान दूंगा: सिंधिया
ग्वालियर

पूरी क्षमता एवं समर्पण से देश के विकास में योगदान दूंगा: सिंधिया

स्वदेश डेस्क
|
7 July 2021 11:15 PM IST

नईदिल्ली। मप्र से राजयसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र सरकार में आज कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और पूरी क्षमता और समर्पण से देश के विकास में योगदान देने का वादा किया।

सिंधिया ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ट्वीट कर कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने एवं मुझ पर विश्वास जताने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार।"एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसका श्री मोदी जी के सक्षम नेतृत्व में पार्टी की नीतियों का अनुसरण करते हुए पूरी क्षमता और समर्पण से निर्वहन करूँगा।"

सिंधिया ने अपने साथी मंत्रियों को भी बधाई देते हुए कहा, "हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सभी साथियों को बधाई! हम सब सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने में अपना सम्पूर्ण योगदान देंगे। सभी को मेरी शुभकामनाएं।"

Similar Posts