< Back
ग्वालियर
ग्वालियर : ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों और आमजनों से पूछ रहे कुशलक्षेम
ग्वालियर
ग्वालियर

ग्वालियर : ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों और आमजनों से पूछ रहे कुशलक्षेम

स्वदेश डेस्क
|
25 April 2020 12:35 PM IST

ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। कोरोना वायरस के चलते इस समय जो जहां है, वह वहीं कैद होकर रह गया है। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वयं फोन कर अपने समर्थकों एवं आमजन को कुशलक्षेम पूछ रहे हैं। उनके फोन आने पर समर्थक और आमजन बेहद निश्चिंत नजर आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के कारण कई जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में नहीं जा पा रहे। सिंधिया भी दिल्ली में हैं, वे ग्वालियर और गुना शिवपुरी में अपने समर्थकों एवं आमजन को प्रतिदिन फोन लगा रहे हैं। वे उनसे कह रहे हैं कि यह संकट का समय हैं, यदि मेरी किसी भी तरह से आवश्यकता हो तो अवश्य बताएं। सिंधिया के फोन आने पर लोग प्रसन्न है कि उनका नेता खुद होकर समस्या पूछ रहा है। कुछ नेताओं के पास फोन आए तो उन्होंनेे अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर व्यक्त की और सिंधिया को जनता का हितैषी नेता बताया। इस तरह के फोन उन नेताओं को भी आए हैं जो अभी कांग्रेस में ही हैं और पहले सिंधिया समर्थक हुआ करते थे।

Similar Posts