< Back
ग्वालियर
वर्चुअल मिडकॉन 2020  संगम रिश्तों का हुआ आयोजन
ग्वालियर

वर्चुअल मिडकॉन 2020 संगम रिश्तों का हुआ आयोजन

स्वदेश डेस्क
|
21 July 2020 6:30 AM IST

ग्वालियर, न.सं.। वर्चुअल मिडकॉन 2020 संगम रिश्तों का आयोजन जेसीआई मंडल छह के द्वारा ऑनलाइन जूम एप पर आयोजित किया गया, जिसमें कई मनोरंजनात्मक कार्यक्रम हुए। मिडकॉन संगम में जेसीआई सुरभि के सदस्यों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सदस्यों ने एक से दो मिनट की वीडियों में कई कार्यक्रम लाइव किए। 19 जुलाई को अवार्ड नाइट में सभी विजेताओं के नाम घोषित किए गए और ऑनलाइन ही पुरस्कृत किया गया।

Similar Posts