< Back
ग्वालियर
आदमी की सबसे बड़ी भूल समय का अपव्यय करना है: मुनिश्री
ग्वालियर

आदमी की सबसे बड़ी भूल समय का अपव्यय करना है: मुनिश्री

स्वदेश डेस्क
|
19 July 2020 6:30 AM IST

ग्वालियर, न.सं.। समय सबसे बलवान है जो समय की कीमत को जान लेता है वह दुनिया में अमर होने के कारण खोज लेता है। आदमी की सबसे बड़ी भूल समय का अपव्यय करना है, समय का सदुपयोग करना सीखें। हमारे पास कितना समय है इससे ज्यादा जरूरी है जो समय हमारे पास है हम उसका करते क्या हैं? सभी को दिन और रात में 24 घंटे ही मिलते हैं फिर भले ही वह टाटा, बिरला, अंबानी, अमिताभ बच्चन या नरेंद्र मोदी क्यों ना हों। यह विचार मुनिश्री प्रतीक सागर महाराज ने आचार्य पुष्पदंत सागर सभागृह में धर्म सभा को संबोधित करते हुए कही।मुनिश्री ने कहा कि डर के आगे जीत है जो डर गया समझो मर गया। जिस काम से आपको डर लगता है उसी काम को कीजिए करते रहिए। जब तब आपका डर खत्म ना हो जाए डर पर काबू पाने का सबसे सही रास्ता यही है। जो लोग डर-डर कर के जिया करते हैं वह अपने जीवन का आनंद नहीं उठा सकते हैं। जीवन का आनंद उठाना है तो डट कर जियो डर कर नहीं

Similar Posts