< Back
ग्वालियर
अयोध्या प्रकरण में अंतिम बयान देने जयभान सिंह लखनऊ रवाना
ग्वालियर

अयोध्या प्रकरण में अंतिम बयान देने जयभान सिंह लखनऊ रवाना

स्वदेश डेस्क
|
11 Jun 2020 2:17 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दल जयभान सिंह पवैया आज लखनऊ के लिए रवाना हो गए। वह अयोध्या प्रकरण ने सीबीआई की विशेष अदालत में अंतिम बयान देंगे। उन्हें कल 12 जून को अदालत में उपस्थित होकर बयान देने हैं।

बता दें की पवैया का नाम बाबरी विध्वंश से जुड़ा रहा है।इस प्रकरण में तय किये मुख्य आरोपियों में पवैया का नाम भी शामिल है। जयभान सिंह पवैया की छवि कट्टर हिंदुत्ववादी नेता की रही है। बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके पवैया शुरुआत से ही राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ गए थे।





Related Tags :
Similar Posts