< Back
ग्वालियर
इसरो और नासा मिलकर तैयार करेंगे अद्भुत उपग्रह ,बादलों में लेगा साफ तस्वीरें
ग्वालियर

इसरो और नासा मिलकर तैयार करेंगे अद्भुत उपग्रह ,बादलों में लेगा साफ तस्वीरें

City Desk
|
1 Nov 2022 8:09 PM IST

म.प्र स्थापना दिवस पर IIITM कॉलेज में तृतीया दीक्षान्त समारोह का आयोजन

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में आज मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के दिन अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ,ग्वालियर (IIITM)के द्वारा मंगलवार को तृतीया दीक्षांत समारोह 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री एवं पूर्व अध्यक्ष इसरो ए.एस.किरण कुमार ,संचालक मंडल अध्यक्ष दीपक घौसिस ,एवं निदेशक प्रो निवास सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत 2019 से लेकर 2022 तक सभी छात्र जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में परिक्षाएं उत्तीर्ण कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया उन्हें स्वर्ण पदक व रजत पदक आयोजन में वितरित किये गए।

इन्होने कहा:-

कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि ए एस किरण कुमार ने की आज के युग में छात्रों की जो रूचि है वह विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की अंतरिक्ष में चंद्रयान एवं सिंथेटिक एपर्चर लॉन्च रडार उपग्रह में एक ऐसा माइक्रोवेव लगाया जायेगा ,जो की बादलों में भी रहकर सेटेलाइट के माध्यम से साफ़ तस्वीरें ले पायेगा। उन्होंने कहा की जब शुरूआती में जब हमने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेन्सी की रडार उपग्रह के मिशन के लिए मदद करेने को कहा तो उन्होंने साफ़ मना कर दिया था। जबकि आज भारत की परिस्थितियों को बदलते देख उसी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेन्सी (NASA) के द्वारा इजरायल में भारत और अमेरिका साथ मिलकर 1 अरब डॉलर के अंतरिक्ष उपगृह पर काम कर रहे हैं। जो की अगले साल तक लॉन्च रहा है। जिसमे अमेरिकी 0.9 अरब डॉलर एवं भारत 0.1 अरब डॉलर खर्च करेगा

Similar Posts