< Back
ग्वालियर
पति ने पत्नी को जबरन पिलाई दारू, विरोध करने पर मुंह में कपड़ा ठूस की मारपीट
ग्वालियर

पति ने पत्नी को जबरन पिलाई दारू, विरोध करने पर मुंह में कपड़ा ठूस की मारपीट

Swadesh Web
|
8 Aug 2023 3:11 PM IST

फालका बाजार निवासी महिला को उसका भाई गंभीर हालत में एसपी ऑफिस लेकर पहुंचा। जहाँ एडिशनल एसपी ने पीड़िता को सुन करवाई की।

ग्वालियर। फालका बाजार निवासी महिला को उसका भाई गंभीर हालत में एसपी ऑफिस लेकर पहुंचा। उसके पैरों और हाथों में काफी चोट थी जिसपर पट्टीयां बंदी हुई थी। पीड़िता ने बताया कि उसके पति विष्णु पाल ने नशे की हालत में दारू पिलाई विरोध करने पर पति ने पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूसकर सरिये से मारपीट की। उसके बाद पीड़िता के जख्मों पर दारू डाली। जब मेरा पति मुझे पीट रहा था मेरी सास ने मुझे नहीं बचाया। जिसके बाद मैंने खुद मायका फ़ोन लगाकर अपने भाई को बुलाया वह मुझे हॉस्पिटल लेकर गए।

शक की वजह से करता है मारपीट-

पीड़ित महिला ने बताया उसकी शादी विष्णु पाल से 2011 में हुई थी,शुरूआत से ही वह आरोप लगाता था कि मेरा अफेयर किसी से चल रहा है। इसी शक में शादी के बाद से ही मारपीट करता रहा है। कई बार पड़ाव महिला थाने में शिकायत की है लेकिन थाने में काउंसलिंग के बाद मुझे घर ले जाता है कुछ समय तक सब ठीक चलता है फिर से मारपीट करना शुरू कर दी है।

एडिशनल एसपी ने की कारवाई-

ग्वालियर एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने पीड़िता को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा। और संबंधित थाने में पूरे मामले में कारवाई करने के आदेश दिए। उसके पति विष्णु पाल को थाने बुलवाया।

Similar Posts