< Back
ग्वालियर
ITBP की साइकिल रैली को सांसद विवेक शेजवलकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
ग्वालियर

ITBP की साइकिल रैली को सांसद विवेक शेजवलकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

स्वदेश डेस्क
|
28 Sept 2021 6:50 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने आज ग्वालियर किले से आजादी के 75 वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों को साइकिल रैली के लिए हरी झंडी दिखाकर राजघाट के लिए रवाना किया। जिसमें सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


देश के वीर जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए सांसद श्री शेजवलकर ने हरी झंडी दिखाकर उनको राजघाट के लिए रवाना किया। देश की सुख एवं सुरक्षा में लगे देश के वीर जवानों को बधाई देते हुए सांसद श्री शेजवलकर ने ग्वालियर की धरा पर सभी सैनिकों का सम्मान करते हुए उनको अग्रिम बधाई दी। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पूरे विश्व पटल पर जो नाम कमाया है। उसका अभिमान पूरे देश के नागरिकों को होना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व एमआईसी सदस्य श्री जगत ंिसह कौरव सहित बडी संख्या में क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित रहे।

Similar Posts