< Back
ग्वालियर
राज्यपाल लालजी टंडन का हुआ ऑपरेशन, सीएम योगी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल
gwalior
ग्वालियर

राज्यपाल लालजी टंडन का हुआ ऑपरेशन, सीएम योगी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

स्वदेश डेस्क
|
15 Jun 2020 4:29 PM IST

भोपाल/लखनऊ । प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में अब पहले से सुधार हुआ है।वह इलाज के लिए शुक्रवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे। जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर उनका ऑपरेशन किया गया था। अभी वे आईसीयू में ही भर्ती है। जहाँ डॉक्टर्स की टीम उनकी मॉनिटरिंग कर रही है।

दरअसल गुरुवार को राज्यपाल को बुखार पेशाब करने में तकलीफ सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हुई। तब उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शनिवार को जांच यूटीआई इंफक्शन पाया गया था। मेदांता हॉस्पिटल में रात में ही डॉक्टरों की उनका ऑपरेशन करना पड़ा। अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। लखनऊ में भर्ती राज्यपाल टंडन को देखने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज अस्पताल पहुंचे। उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। राज्यपाल को 24 घंटे ऑबजर्वेशन में रखने के बाद ऑपरेशन कर दिया गया, अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है



Similar Posts