< Back
ग्वालियर
पूर्व मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन को न्यायलय में दी चुनौती
ग्वालियर

पूर्व मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन को न्यायलय में दी चुनौती

स्वदेश डेस्क
|
31 July 2020 6:44 PM IST

ग्वालियर/ जबलपुर। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा राज्यसभा निर्वाचन को जबलपुर उच्च न्यायलय में चुनौती दी है। उन्होंने उच्च न्यायालय में निर्वाचन शून्य करने के लिए याचिका लगाई है। पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह ने सिंधिया पर राज्यसभा निर्वहन के दौरान गलत जानकारी देने का आरोप का लगाया है।

उनका आरोप है की ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सांसद के निर्वाचन के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा गलत जानकारी प्रदान की है। जिसमें संपत्ति से संबंधित जो जानकारी दी गई है, वह गलत है। इसके साथ ही शपथ पत्र में श्री सिंधिया ने अपने ऊपर दर्ज अपराधिक मामलों में स्वयं को क्लीन चिट दी है, जबकि पूर्व मंत्री सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ अपराधिक मामला भी दर्ज रह चुका है। पूर्व मंत्री ने इन आरोपों के साथ सिंधिया के निर्वाचन को न्यायलय में चुनौती दी है।

याचिका में कहा गया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने राज्यसभा चुनाव के नामांकन के दौरान दिए हलफनामे में अपने क्रिमिनल केस छिपाए हैं। इसलिए उनका निर्वाचन शून्य घोषित किया जाये। डॉक्टर गोविंद सिंह के वकीलों ने इस याचिका में दलील दी है कि रीप्रज़ेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट के प्रावधानों के मुताबिक चुनावी नामांकन में जानकारियां छिपाने वाला कोई भी उम्मीदवार निर्वाचित नहीं माना जा सकता।याचिका में कहा गया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के खिलाफ साल 2018 में भोपाल के एक थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। जिसे दिग्विजय सिंह ने अपने नामांकन में बतया है लेकिन सिंधिया ने यह जानकारी छिपाई है।

Similar Posts