< Back
ग्वालियर
ग्वालियर : बर्तन कारोबारी के घर में लगी आग, तीन लोग झुलसे
ग्वालियर

ग्वालियर : बर्तन कारोबारी के घर में लगी आग, तीन लोग झुलसे

स्वदेश डेस्क
|
11 Jun 2020 1:00 PM IST

ग्वालियर। शहर के लक्ष्मीगंज क्षेत्र में आज सुबह बर्तन कारोबारी के एक घर में आग लग गई। नीचे दुकान में आग लगने से घर की ऊपरी मंजिल पर बर्तन कारोबारी, उसकी पत्नी और बच्चा फंस गये थे। आग लगी देख पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुँचे दमकल अमले ने रेस्कयू कर परिवार को घर से बाहर निकाला।

दरअसल, लक्ष्मीगंज में बर्तन कारोबारी दीपक बंसल के घर में गुरुवार की अल सुबह करीब साढ़े चार बजे के करीब आग लग गई। परिवार के तीनों सदस्य ऊपरी मंजिल पर थे। आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। जिसके बाद दमकल ने पहुंचकर घर की खिड़की पर एयर कंडीशनर को उखाड़कर तीनों को घर से बाहर निकाला। रेस्क्यू के दौरान तीनों ही मामूली रूप से झुलस गए। आग लगने के मुख्य कारण अभी पता नहीं चले हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रहीं है।

शहर में पिछले कुछ समय से आगजनी की घटनायें बढ़ रहीं है।गौरतलब हैं की कुछ समय ठीक इसी तरह हुये हादसे में रोशनीघर रोड पर एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो चुकी है।इसके अलावा महाराज बाड़े पर भी एक मार्केट में आग लगी थी।


Similar Posts