< Back
ग्वालियर
ग्वालियर : ट्रक में छिपकर आये कोरोना संक्रमित के खिलाफ एफआईआर दर्ज
gwalior
ग्वालियर

ग्वालियर : ट्रक में छिपकर आये कोरोना संक्रमित के खिलाफ एफआईआर दर्ज

स्वदेश डेस्क
|
25 April 2020 3:18 PM IST

ग्वालियर। शहर में पिछले दिनों ट्रक में छिपकर ग्वालियर आये कोरोना संक्रमित मरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। शहर में ये पहला मामला है। पुलिस के अनुसार मरीज ने योजनाबद्ध तरीके से शहर में प्रवेश कर लोगों को खतरे में डाला।

शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र की नारायण कॉलोनी में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीज मुबारक हुसैन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मरीज जानता था की उसकी तबियत खराब हो रही है। इसलिए वह एक ट्रक में छिपकर ग्वालियर आ गया था। वह बहोड़ापुर स्थित अपने घर पर पहुँचने के बाद 24 घंटों तक छिपा रहा था। इस दौरान उसने अपनी लोकेशन छिपाने के लिए मोबाइल को बंद कर लिया था। इसके बाद तबियत ज्यादा खराब होने के बाद वह नाटकीय ढंग से पोलिस के पास पहुँच गया। उस ट्रक में बैठाकर ग्वालियर लाने वाले ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ भी आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।



Similar Posts