< Back
ग्वालियर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 18 सितंबर को आएंगे ग्वालियर, करेंगे रोड शो
ग्वालियर

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 18 सितंबर को आएंगे ग्वालियर, करेंगे रोड शो

स्वदेश डेस्क
|
14 Sept 2020 6:19 PM IST

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 18 सितंबर को दो दिन के प्रवास पर ग्वालियर आएंगे। वह विशेष विमान से दोपहर दो बजे विमानतल पर पहुंचेंगे। यहां से रोड शो करते हुए वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद वह ग्वालियर जिले की तीनों रिक्त विधानसभा सीट ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा का दौरा करेंगे। इसके साथ ही उपचुनावों को लेकर वह स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे।

कमलनाथ के ग्वालियर दौरे को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक हुई।जिसमें ग्वालियर पूर्व विधानसभा प्रभारी पीसी शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, जिलाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा, पूर्व मंत्री लाखन सिंह, बालेंदु शुक्ला, रामसेवक बाबूजी, मिर्ची बाबा, सतीश सिकरवार, सत्यप्रकाश परसेड़िया के अलावा चारों शहर व ग्रामीण के कार्यकारी अध्यक्ष उपस्थित थे। इसके अलावा ग्वालियर-चंबल अंचल के जिलाध्यक्ष भी उपस्थित थे। बैठक में कमल नाथ के आगमन की तैयारियों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

Similar Posts