< Back
ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री तोमर ने वितरित की राशन पर्ची, हाथठेला कार्ड
ग्वालियर

ऊर्जा मंत्री तोमर ने वितरित की राशन पर्ची, हाथठेला कार्ड

स्वदेश डेस्क
|
14 Feb 2022 7:25 PM IST

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा सोमवार को 38 नम्बर शासकीय कार्यालय पर उपनगर ग्वालियर के पात्र हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची, हाथठेला, कामकाजी, पेंशन के स्वीकृति पत्र वितरित किए।


इस दौरान उन्होंने वार्ड 8,9,10,11,12,13 व 14 के हाथठेला व कामकाजी 134, राशन की पात्रता पर्ची 200 व पेंशन के 10 पात्र हितग्राहियों को मिलाकर कुल 344 कार्ड वितरित किए। इसके साथ ही कार्यालय पर आमजन अपनी-अपनी समस्यायें लेकर आए तो उनकी समस्या ऊर्जा मंत्री तोमर ने बारी बारी से सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

Related Tags :
Similar Posts