< Back
ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्वालियर में किया जनसम्पर्क, सुनी जन समस्याएं
ग्वालियर

ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्वालियर में किया जनसम्पर्क, सुनी जन समस्याएं

Anonymous
|
6 Dec 2021 4:46 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार की सुबह ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। ऊर्जा मंत्री तोमर ने काँचमिल, न्यू कालोनी, पाताली हनुमान और पड़ाव के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर जनता से बातचीत की और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया।


ऊर्जा मंत्री तोमर ने जनसम्पर्क के मध्य पाताली हनुमान मार्केट पर फुटपाथ पर बैठे आरामिल निवासी मोची रवि जाटव से बातचीत की। उन्होंने राशन और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में पूछा और हर-सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। ऊर्जा मंत्री तोमर ने स्टेट बैंक चौराहे पर स्थित मार्केट के दुकानदारों के मध्य पहुँचकर वन-टू-वन चर्चा की और उसके बाद क्षेत्रीय लोगों के साथ स्कूटी पर बैठकर अपने शासकीय आवास पहुंचे।

Similar Posts