< Back
ग्वालियर
आमजन कर सकेंगे आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत, चुनाव आयोग ने लांच किया एप
ग्वालियर

आमजन कर सकेंगे आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत, चुनाव आयोग ने लांच किया एप

स्वदेश डेस्क
|
11 Oct 2020 7:46 PM IST

भोपाल / ग्वालियर। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव पर आम आदमी की मदद से नजर रखने के लिए सी-विजिल मोबाइल एंड्रायड एप का निर्माण किया है। इस एप के माध्यम से आमजन अपने क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता के हो रहे उल्लंघन की शिकायत कर सकते है। जिसके आधार पर उड़नदस्ता टीमें निश्चित समय में संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य के आधार पर शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा।

इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक या शिकायतकर्ता के लिए जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो, फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे, उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

Similar Posts