< Back
ग्वालियर
दुर्गा रूप में दिया प्रकृति बचाने का संदेश
ग्वालियर

दुर्गा रूप में दिया प्रकृति बचाने का संदेश

Swadesh News
|
18 Oct 2020 6:00 AM IST

ग्वालियर, न.सं.। रोटरी क्लब सेंट्रल की माय सेल्फ नारी ग्रुप ने प्रकृति को बचाने के लिए एक नाटक के माध्यम से दुर्गा का रूप रख संदेश देने का कार्य किया। इस संदेश में कहा गया है कि किस तरह लोग एक तरफ मां का श्रृंगार करते हैं और दूसरी तरफ बेटियों को रक्तरंजित करते हैं। एक तरफ मंदिर का निर्माण करवाते हैं तो दूसरी तरफ वृद्धाश्रम बनवाते हैं। लोगों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए श्रृष्टि के सौंदर्य को किस प्रकार मिटाया जा रहा है। जगदम्बा का रूप जाह्नवी रोहिरा द्वारा रखा गया। इस नाटक में राशि गुप्ता, रेखा अग्रवाल, शैलजा मिश्रा, संतोष गुप्ता आदि ने अपना-अपना सहयोग दिया।

Similar Posts