< Back
ग्वालियर
ग्वालियर : शहरी क्षेत्र में स्वीकृत सभी निर्माण कार्य 20 अप्रैल से शुरू होंगे
gwalior
ग्वालियर

ग्वालियर : शहरी क्षेत्र में स्वीकृत सभी निर्माण कार्य 20 अप्रैल से शुरू होंगे

स्वदेश डेस्क
|
17 April 2020 8:25 PM IST

संभाग आयुक्त एमबी ओझा ने की विकास कार्यों की समीक्षा

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किए गए लॉकडाउन के आदेश के कारण शहर में सभी विकास कार्य भी रूके हुए है । 20 अप्रैल के बाद विकास कार्यों को पुन: प्रारंभ करने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं।आज आयोजित समीक्षा बैठक में संभाग आयुक्त एवं प्रशासक नगर निगम एम बी ओझा ने कहा विकास कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाए।

उन्होंने कहा की शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के लिये विभागीय अधिकारी समन्वय के साथ तेजी से कार्य कराएं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा की कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए निर्माण कार्यों को करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही निर्माण कार्यों में लगे हुए श्रमिकों को हैण्ड ग्लब्स, मास्क एवं सेनेटाइजर भी ठेकेदार उपलब्ध कराए।

इस बैठक में नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, अपर आयुक्त वित्त देवेन्द्र पालिया, अधीक्षण यंत्री पीएचई आर एल एस मौर्य, अधीक्षण यंत्री जनकार्य प्रदीप चतुर्वेदी सहित जनकार्य एवं अमृत परियोजना से जुड़े अधिकारी व निर्माण ऐजेन्सियों के ठेकेदार उपस्थित थे।

Related Tags :
Similar Posts