< Back
ग्वालियर
रोटरी क्लब ने सामान वितरण किया
ग्वालियर

रोटरी क्लब ने सामान वितरण किया

स्वदेश डेस्क
|
26 July 2020 6:30 AM IST

ग्वालियर, न.सं.। रोटरी क्लब सेंट्रल ग्वालियर द्वारा सेवा सर्वोपरि कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था द्वारा शनिवार को कोरोनावायरस से बचाव हेतु सामग्री का वितरण किया गया। स्लम एरिया में रहने वाले परिवारों को मास्क व अन्य सामान दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष नरेन्द्र रोहिरा, सचिव सुबोध छिरोल्या, कपिल जैन एवं संदीप सिसोदिया आदि शामिल रहे।

Similar Posts