< Back
ग्वालियर
शर्मसार कर देने वाली घटना, सगी बेटी ने माँ को भीख मांगने पर किया मजबूर

शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची अन्य बेटियां 

ग्वालियर

शर्मसार कर देने वाली घटना, सगी बेटी ने माँ को भीख मांगने पर किया मजबूर

City Desk
|
21 March 2023 2:58 PM IST

बहनों ने एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचकर दिया आवेदन रिपोर्टर :- जितेंद्र सिंह राजावत

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में आज एक ऐसा मामला सामने आया है जिदमे सगी बेटी ने ही अपनी बूढी एवं लाचार माँ से चन्द कुछ रुपयों के लिए भीख मंगवाने पर मजबूर कर दिया है एवं माँ के द्वारा वोरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी शुरू कर देती है ,जिसकी शिकायत लेकर उसी माँ की अन्य बेटियां आज एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंची।


बेटियों ने आवेदन में लिखा की हमारे कोई भाई नहीं है। माता-पिता ने हम सबकी शादी कर दी थी और सभी अपने-अपने परिवारों के साथ दाम्पत्य जीवन जी रही हैं। पिता के देहांत के बाद हमारी माँ की जिम्मेदारी हमारी बहन सरोज ने ली थी। वह माँ के साथ उनके घर क्ष्मणपुरा, पडाव सरकारी कॉम्पलेक्स के पास रहती थीं। इस दौरान सभी बहनों के बीच एक समझौता हुआ था कि बहन सरोज माँ का मकान वह इस्तेमाल करेगी बदले में माँ के जीवित रहने तक ढंग से देखभाल करेगी लेकिन आज हालात यह हैं कि हम तीनों बहनेंअपनी माँ से मिल भी नहीं सकतीं क्योंकि सरोज हमारी बहन है, जो हमें अपनी माँ से मिलने नहीं देती है, बात नहीं करने दती है। सरोज और उसका पति सुरेश हमारी माँ कलावती को मारते-पीटते है और धमाककर भीख मंगवाते है .हम चाहते उचित कार्रवाई की जाएं।


Similar Posts